क्षेत्रीय
16-Jul-2025
...


- बिजली विभाग का पुतला दहन - स्मार्ट मीटरों को जबरन थोपने और मनमाने बिजली बिलों पर रोक लगाने की मांग भोपाल(ईएमएस)। देश के कई शहरो के साथ ही राजधानी भोपाल में भी स्मार्ट मीटर और बढ़ते बिजली बिल के विरोध में लोग सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने स्मार्ट मीटर और बढ़ते बिजली बिल के विरोध में प्रभावी धरना प्रदर्शन किया। धरने में संगठन के सदस्यो सहित आम लोगो ने भी भारी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए इन पर रोक लगाने की मांग की है। कमेंटी के प्रदेश प्रवक्ता आज़म हफ़ीज़ खॉन ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदर्शन के दौरान आम जनता में फैले आक्रोश को सरकार और बिजली विभाग तक पहुँचाने के लिये बिजली विभाग का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। धरना प्रदर्शन में शामिल सगंठन के पदाधिकारियो ने सरकार से स्मार्ट मीटरों को जबरन थोपने की नीति के साथ ही बिजली बिलों में हो रही मनमानी बढ़ोतरी पर भी तुरंत अकुंश लगाने की मांग की है। धरने में शामिल आम लोगो ने कहा की बिजली विभाग बिना किसी पूर्व सूचना के पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदल रहा है। और स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उनके बिजली बिल में बेहतहाशा वृद्धि हुई है। उनका आरोप है कि नए मीटर तेजी से यूनिट गिन रहे हैं। इससे उन्हें सामान्य से कहीं अधिक बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी नेताओं ने चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल 2 से 4 गुना तक बढ़ रहे हैं। इस कारण पहले ही लगातार बढ़ती मंहगाई के बोझ से दबा आम आदमी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को स्मार्ट मीटर के माध्यम से अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। आम आदमी जो 2000 रुपए का बिजली बिल नहीं भर सकता, उसके लिए पहले की सरकार 100 यूनिट माफ करने की योजना राहत लेकर आई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने स्मार्ट मीटर योजना लागू कर आम जनता को फिर से मुश्किल में डाल दिया है। मंहगाई के कारण जो लोग पहले ही परिवार के लिये खाने-पीने की परेशानियो से जूझ रहे हैं। ऐसे में बड़े-बड़े बिजली बिलों का भुगतान कैसे करेंगे। आज़म हफ़ीज़ खॉन सहित संगठन के पदाधिकारियो में शामिल शमशुल हसन बल्ली, दानिश खान, तनवीर कुरैशी, सैयद अदनान ने चेतावनी देते हुए कहा की पुराने मीटर ठीक होने पर भी सरकार जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगवा रही है, यह जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार इस योजना को तुरंत बंद करे ताकि आमजन को भारी-भरकम बिजली बिलों से राहत मिल सके। यदि सरकार ने जल्द ही इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाये तो आने वाले दिनों में व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जुनेद / 16 जुलाई