- वारदात का वीडियो आरोपी ने अपने सोशल मीडिया एकांउट पर किया पोस्ट - अड़ीबाजी की रकम देने से मना किया था घायल ने - पैर में आये टांके, हाथ की उंगलियो की होगी सर्जरी भोपाल(ईएमएस)। शहर के टीटी नगर थाना इलाके में बैखौफ बदमाशो ने अड़ीबाजी की रकम न देने को लेकर एक युवक को बीती रात गैमन इंडिया मॉल के पास बीच सड़क पर घेरकर उस पर तलवार चाकू से कातिलाना हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमला करने वाले बदमाश कार से आए थे। युवक को लहुलूहान कर बदमाश उसे धमकी देकर मौके से फरार हो गए। हत्या के प्रयास की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इतना ही नहीं बैखौफ हमलावर बदमाश ने फरियादी को घेरकर धारदार हथियारो से वार करने का वीडियो अपने सोशल मीडिया एकांउट पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है और करो उलझन। मामले में घायल युवक अमन खॉन (22) पिता साजिद खॉन निवासी शिव नगर कॉलोनी, टीटी नगर के भाई फैजान ने जानकारी देते हुए बताया की अमन टीटी नगर क्षेत्र में ही मैकेनिक की दुकान चलाता है। इलाके के बदमाश नरेंद्र रायकवार और नीलेश रजक बीते कई महीनों से अमन पर अड़ीबाजी कर धमकाते हुए हर महीने तय रकम देने के लिये अड़ीबाजी करते थे। वहीं पैसा न देने पर दुकान बंद करवाने की धमकी देते थे। डर के कारण अमन ने कई बार आरोपियो को पैसै भी दिये थे, लेकिन जब आरोपी उसे लगातार परेशान करने लगे तब उसने तीन महीने पहले इसकी लिखित शिकायत थाने में कर दी थी। हालांकि, पुलिस ने उस समय आरोपियो के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया था। अड़ीबाजी की रकम न देने और पुलिस में शिकायत करने से आरोपी उससे रजिंश रखे हुए थे। मंगलवार देर रात करीब दो बजे अमन मॉल के पास चाय की दुकान पर बैठा था। उसी समय आरोपी नरेंद्र, नीलेश और उनके 3–4 साथी इनोवा कार से वहॉ आ धमके। कार से उतरे तीन युवक नीचे उतरे उन सभी के पास धारदार हथियार थे। उन्होंने बिना कुछ कहे अमन को घेरकर हमला कर दिया। अमन के चीखने की आवाज सुनकर लोग उस और दौड़े लेकिन तब तक आरोपी वहॉ से फरार हो चुके थे। इतना ही नहीं बैखौफ बदमाश नरेंद्र रायकवार ने अमन की घायल हालत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर कैप्शन में लिखा और करो उलझन। गंभीर रुप से घायल अमन को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाई के अनुसार हथियार के वार से उसके कंधे और जांघ में गंभीर चोटें आई हैं। अमन के पैर में चार टांके आये है, वहीं डॉक्टरों का कहना है की उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियों में गहरे कट हैं, जिसके चलते उसके हाथ की सर्जरी की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल अमन की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की हैं। जुनेद / 16 जुलाई