सिरोंज (ईएमएस)। जनपद पंचायत प्रांगण में संचालित म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिषन द्वारा ब्लॉकस्तरीय रोजगार मेला मंगलवार को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया जिसमें नीमच की एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी के सुपरवाईजर संतोष सिंह ने मेला में सुरक्षा गार्ड पर भर्ती के लिये पहुॅचे युवाओं से साक्षात्कार किया गया। जिसमें मिली जानकारी अनुसार आठ युवाओं ने भर्ती की इच्छा जताई और 23 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया गया। देखने में आया कि काफी महीनों बाद जनपद में बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार मेला सुरक्षा जवान के पद पर भर्ती के लिये आयोजित किया गया। मगर षिविर का प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर न होने मात्र सोषल मिडिया पर ही प्रचार प्रसार होने के कारण दो दर्जन युवा ही षिविर में पहुॅच सके। मालूम होकि षिविर के आयोजन स्थल पर पूरे प्रांगण में एक बैनर तक दूर-दूर तक म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिषन प्रबंधन व एसआईएस गु्रप सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा भर्ती से संबधित टांगा तक नहीं गया जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है शिविर का प्रचार प्रसार किस तरह रहा होगा। ईएमएस / 16/07/2025