देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्यपाल उत्तराखंड ले. जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह से राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार को उनके पद से हटाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर राज्यपाल उत्तराखंड ले.जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वह आपके समक्ष अत्यंत गंभीर और संवैधानिक महत्व का एक ऐसा मामला प्रस्तुत कर रहे है जो राज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त (पंचायती राज) के पद पर कार्यरत सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुशील कुमार ने एक निर्देश व निर्णय जारी किया है जिसमें कहा गया है कि शहरी निकायों (नगर पालिका, नगर निगम) और ग्रामीण निकायों (ग्राम पंचायत) दोनों में मतदाता के रूप में पंजीकृत व्यक्ति ग्रामीण निकायों में चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने पत्र में कहा है कि निर्वाचन आयुक्त का यह निर्णय प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951 का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसके तहत एक व्यक्ति एक समय में केवल एक ही निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से स्पष्ट किया है कि ऐसा प्रावधान अवैध और असंवैधानिक है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 जुलाई 2025