16-Jul-2025


देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश के अनुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सालावाला में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग के सहायक आयुक्त ललित मोहन बिष्ट थे। इस अवसर परमुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग के सहायक आयुक्त ललित मोहन बिष्ट ने अमरूद का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला के दिन लगाया गया हर पौधा जीवित रहना चाहिए तभी हमारा यह पर्व मानना सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मयंक शर्मा वनस्पति विज्ञान की शिक्षिका निधि चंद के साथ-साथ तीस छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आम, लीची, अमरूद, आंवला आदि विभिन्न प्रजातियों के पच्चीस पौधे रोपे गए।इस अवसर पर प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा एक अन्य हरेला उत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम सीएनआई गल्र्स इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में भी उपरोक्त प्रजाति के पौधे रोपे गए। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 जुलाई 2025