इन्दौर (ईएमएस) सोशल साइट् इंस्टाग्राम पर विगत दिनों से चल रही एक रील में युवक पिस्टल के साथ दिखाई दे रहा था। पोस्ट वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने साइबर सेल की मदद से रील पोस्ट करने वाले युवक का पता लगाया और उसको पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पिस्टल के साथ रील अपलोड करने वाले आरोपी का नाम फरहान उर्फ चीना पिता अफजल खान उम्र उन्नीस साल निवासी चंदन नगर है। उसको क्राइम ब्रांच की टीम ने द्वारकापुरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर द्वारकापुरी पुलिस को सौंप दिया है। मामले में द्वारकापुरी थाना पुलिस फरहान के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पिस्टल जब्त करने के साथ उससे पिस्टल कहां से लाया पूछताछ करते उसका आपराधिक रिकार्ड तो नहीं है यह पता लगा रही है। आनन्द पुरोहित/ 16 जुलाई 2025