खेल
17-Jul-2025
...


जमैका (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास वेस्टइंडीज दौरे पर रन बनाने में असफल रहे हैं। इससे उनका टेस्ट करियर खतरे में पड़ता दिख रहा हैं। कोंस्टास इससे पहले भारतीय टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अच्छी शुरुआत के बाद विफल रहे थे। ऐसे में एशेज सीरीज के लिए उनकी टीम में जगह भी खतरे में पड़ गयी है। अगर एशेज सीरीज के लिए उनको नहीं चुना जाता तो फिर उनका टेस्ट करियर शुरु होने के पहले ही समाप्त होने की ओर होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कोंस्टास ने केवल 50 रन बनाए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 65 गेंदों में 60 रन बनाकर उन्होंने सनसनी मचाई थी पर बाद के मैचों में वह रन बनाने में असफल रहे थे। इससे उनकी काबिलियत पर सवाल उठ रहे हैं। वेस्टइंडीज का दौरा इस युवा के लिए दूसरी टेस्ट सीरीज थी। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया था और ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा से ओपनिंग कराई थी, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन ने पारी की शुरुआत की थी। कोंस्टास तीन मैचों की सीरीज में दो पारियों में शून्य और दो पारियों में दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये। केवल दो पारियों में ही वह दो अंकों तक पहुंच पाये हैं। उनका सबसे अधिक स्कोर इस सीरीज में 25 रहा। । पांच टेस्ट मैचों के बाद अब उनका करियर औसत गिरकर 16.3 रह गया है, जबकि रन उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 163 बनाए हैं। 60 रनों की पारी को छोड़ दें तो 9 पारियों में वे वह असफल रहे। करीब 5 दशक के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज का कम से कम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में औसत 10 से कम का रहा है। उन्होंने इस सीरीज में 8.33 के औसत से रन बनाए हैं। कोंस्टास का औसत 41 वर्षों में किसी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट सीरीज में बनाया गया सबसे कम औसत है, इससे पहले स्टीव स्मिथ ने 1983/84 फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी में 8.2 का औसत बनाया था। गिरजा/ईएमएस 17 जुलाई 2025