- इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, नई दिल्ली (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हालांकि यह फैसला तुरंत प्रभावी नहीं होगा, लेकिन रसेल का इंटरनेशनल करियर अब अंतिम दौर में है। वह अपने घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 और 22 जुलाई को होने वाले पहले दो टी20 मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। यह खबर टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी वेस्टइंडीज टीम के लिए एक बड़ा झटका है। 37 वर्षीय रसेल ने 2019 के बाद से केवल टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 84 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1078 रन बनाए और 61 विकेट भी हासिल किए। उनका बल्लेबाजी औसत 22 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 163.09 का है। अपने करियर में उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं। गेंदबाजी के मोर्चे पर भी वे कई मौकों पर टीम के लिए गेमचेंजर साबित हुए। रसेल ने एक टेस्ट और 56 वनडे मुकाबलों में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन पिछले छह साल से वे सिर्फ टी20 क्रिकेट तक सीमित रहे। अपने संन्यास को लेकर उन्होंने भावुक बयान में कहा, वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस स्तर तक पहुंच पाऊंगा, लेकिन क्रिकेट के प्रति मेरा प्रेम और समर्पण मुझे यहां तक लाया। उन्होंने आगे कहा, मुझे घर पर खेलने और अपने लोगों के सामने प्रदर्शन करने का हमेशा से गर्व रहा है। मैं अपने करियर का अंत एक यादगार तरीके से करना चाहता हूं और चाहूंगा कि मेरी यात्रा अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करे। रसेल का संन्यास ऐसे समय पर हो रहा है जब टीम को उनके अनुभव की सख्त जरूरत थी, खासकर 2026 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, जो भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी हमेशा से वेस्टइंडीज की ताकत रही है। अब देखना यह होगा कि टीम उनकी भरपाई कैसे करती है। डेविड/ईएमएस 17 जुलाई 2025