17-Jul-2025
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका और यूक्रेन के बीच पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर हुई हालिया बातचीत वैश्विक सुरक्षा समीकरणों में अहम मानी जा रही है। जुलाई में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका यूक्रेन को अतिरिक्त पैट्रियट सिस्टम देगा, जिसका खर्च नाटो देश उठाएंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पहले ही 10 पैट्रियट सिस्टम खरीदने की पेशकश कर चुके हैं, जिसकी कीमत करीब 15 अरब डॉलर बताई जा रही है, लेकिन अमेरिका ने इन्हें सहायता के रूप में देने का फैसला किया है। पैट्रियट सिस्टम, जिसे एमआईएम-104 पैट्रियट कहा जाता है, अमेरिकी रक्षा कंपनी रेथियॉन द्वारा विकसित एक उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम है। यह बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों, ड्रोन और विमानों को रोकने में सक्षम है। इसकी मारक रेंज 30 से 160 किलोमीटर तक है और यह 24 किलोमीटर की ऊंचाई तक दुश्मन के टारगेट को रोक सकता है। आधुनिक पैक-3 एमएसई वर्जन दुश्मन को ‘हिट-टू-किल’ तकनीक से खत्म करने में सक्षम है। यूक्रेन ने 2023 में पैट्रियट से रूस की हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल को गिराने का दावा किया था, जो इसकी क्षमताओं का प्रमाण है। हालांकि, विशेषज्ञ मानते हैं कि यह सिस्टम असरदार होने के बावजूद रूसी हमले को नहीं रोक सकता है। खासकर जब रूस एक साथ कई मिसाइलें या सस्ते ड्रोन भेजता है। पैट्रियट की एक मिसाइल की कीमत लाखों डॉलर है, जबकि रूसी ड्रोन की लागत कुछ हजार डॉलर ही है। वर्तमान में यूक्रेन के पास केवल 6-8 पैट्रियट सिस्टम हैं, जो कीव, ओडेसा जैसे प्रमुख शहरों की रक्षा कर सकते हैं। पूरे देश को सुरक्षा देने के लिए कम से कम 25 सिस्टमों की जरुरत है। इसके अलावा, सस्ते और छोटे ड्रोन रोधी हथियारों की भी जरूरत है। पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। यह युद्ध का पूरा रुख नहीं बदल सकते लेकिन प्रमुख शहरों और सैन्य ठिकानों को बचाने में इसकी भूमिका अहम रहेगी। युद्ध की व्यापक रणनीति में यह केवल एक प्रभावशाली घटक है, पूर्ण समाधान नहीं। सिराज/ईएमएस 17 जुलाई 2025