इन्दौर (ईएमएस) न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन कार्य विभाजन को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। मालूम हो कि प्रदेश के कुछ जिलों में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन कार्य सौंपे गए हैं। इससे तहसीलदारों में नाराजगी है। इसे लेकर इंदौर मे कलेक्टर को ज्ञापन सौंप ऐसे आदेश को स्थगित करने की मांग की गई। तहसीलदारों का कहना है कि बगैर किसी समिति की सिफारिश या पारदर्शी मापदंड के संभागीय मुख्यालय के जिलों पर 14 और अन्य जिलों में आठ तहसीलदारों और नायब तहसीलदार के चयन की गणना करने के लिए कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गये है इसलिए स्थित स्पष्ट होना चाहिए। आनन्द पुरोहित/ 17 जुलाई 2025