इन्दौर (ईएमएस) हरियाली का संदेश देते रत्नत्रय सोशल ग्रुप सदस्यों द्वारा वैभव नगर उद्यान में पौधारोपण कर अन्य विभिन्न स्थानों पर 1008 पौधे लगाने का संकल्प लिया। ज्ञात हो कि रत्नत्रय ग्रुप के सदस्य गत चार वर्षों से शहर के विभिन्न 108 जिनालयों में प्रत्येक रविवार को सामूहिक अभिषेक-पूजन करते हैं। ग्रुप में अधिकतर सदस्य सीए, सीएस, बैंक मैनेजर एवं आइटी क्षेत्र से संबंधित से हैं। और 51 परिवारों का यह ग्रुप संयुक्त परिवार जैसा संदेश देते एक परिवार की तरह सभी निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के कार्य में भाग लेते हैं। ग्रुप में कोई अध्यक्ष एवं मंत्री या किसी भी प्रकार का पद नहीं है। सभी परिवार के सदस्य होकर समाज सेवा के लिए संकल्पित हैं। आनन्द पुरोहित/ 17 जुलाई 2025