17-Jul-2025
...


पटना(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यहां जंगलराज स्थापित होता दिखाई दे रहा है। यहां कई हत्याएं हो चुकी हैं। व्यापारियों को खुलेआम गोली मारी जा रही है। हत्या की सुपारी लेने का धंध भी फलता फूलता बताया जा रहा है। अपराधियों के इतने हौसले बढ़े हुए हैं कि अस्पताल के भीतर घुसकर आईसीयू में भर्ती मरीज को गोली मार दी जा रही है। पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित बेउर जेल से इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया। गोली लगने वाले शख्स की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो बक्सर जिले का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा फिलहाल हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था और तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था। घटना के समय चंदन मिश्रा का आईयूसी में इलाज चल रहा था। गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है। बताया जा रहा है कि वह पहले एक अपराधी था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह बिल्डर का काम कर रहा था। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस वारदात से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चंदन मिश्रा को गोली मारने के लिए पांच अपराधी अस्पताल में घुसे थे, और सभी के पास पिस्टल थी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। पटना एसएसपी ने कहा कि विरोधी आपराधिक गुट की ओर से गोली चलाने की आशंका है। वीरेंद्र/ईएमएस/17जुलाई2025 ----------------------------------