खेल
17-Jul-2025
...


- लॉर्ड्स की हार भुला नहीं पा रहे केएल राहुल लंदन (ईएमएस)। भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में बल्लेबाजों की जुझारू पारियों ने फैंस का दिल जीत लिया। खासकर केएल राहुल, जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया और मैच के बाद एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, कुछ मैच जीत या हार से बढ़कर होते हैं। वे आपके जज्बे और आपके चरित्र की परीक्षा लेते हैं, और ऐसे मैचों से मिली सीख आपको और मजबूत बनाती है। राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 100 रनों की शानदार पारी खेली और वह लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर एक से अधिक बार नाम दर्ज कराने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए। मौजूदा सीरीज में राहुल अब तक छह पारियों में 375 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 12 टेस्ट की 24 पारियों में 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। मैच की बात करें तो शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन जल्दी ही उनके दो विकेट गिर गए। इसके बाद जो रूट और ओली पोप की साझेदारी ने पारी को संभाला और फिर निचले क्रम में ब्रायडन कार्स और जेमी स्मिथ की तेजतर्रार पारियों ने इंग्लैंड को 387 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत की पहली पारी में जायसवाल जल्दी आउट हो गए, लेकिन करुण नायर और फिर केएल राहुल व ऋषभ पंत ने टीम को मज़बूती दी। राहुल ने 100 और पंत ने 74 रन बनाए। निचले क्रम में जडेजा के 72 और अन्य योगदानों से भारत भी 387 तक पहुंच गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लेकर उन्हें 192 पर समेटा, जिससे भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 82/7 हो गया। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रन बनाकर उम्मीद जगाई लेकिन मोहम्मद सिराज का दुर्भाग्यपूर्ण आउट होना निर्णायक साबित हुआ। भारत 170 पर ऑलआउट हो गया और 22 रन से हार गया। यह हार सीरीज में भारत को 1-2 से पीछे ले गई, लेकिन खिलाड़ियों के संघर्ष और भावना ने दर्शकों का दिल जीत लिया। डेविड/ईएमएस 17 जुलाई 2025