17-Jul-2025
...


चेन्नई,(ईएमएस)। तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एआईएडीएमके नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है, तब तमिलनाडु में उनकी एकदलीय सरकार बनेगी और मैं खुद मुख्यमंत्री बनूंगा। उनके इस बयान से सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ संभावित सत्ता-साझेदारी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। पलानीस्वामी ने स्पष्ट किया कि एनडीए गठबंधन जीतेगा, लेकिन एआईएडीएमके अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन जीतेगा... लेकिन एआईएडीएमके अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने जोर दिया कि गठबंधन का नेतृत्व एआईएडीएमके कर रही है और मुख्यमंत्री बनने का फैसला उनका है। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री बनूँगा... भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है। वहीं ईपीएस ने भाजपा के साथ तनाव की अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया को सनसनीखेज खबरें चाहिए, लेकिन उनके गठबंधन में कोई दरार नहीं है। उन्होंने फिर कहा कि एआईएडीएमके बहुमत हासिल करेगी और स्वतंत्र रूप से सरकार बनाएगी। यह पहली बार नहीं है जब पलानीस्वामी ने इसतरह के बयान दिए हैं। अप्रैल में, दोनों पार्टियों द्वारा फिर से गठबंधन की घोषणा के कुछ दिनों बाद भी पलानीस्वामी ने कहा था कि तमिल मतदाता भाजपा को गठबंधन में भी स्वीकार नहीं करेगा। तब उन्होंने सुझाव दिया था कि भाजपा के साथ कोई भी समझौता केवल चुनाव के लिए था। उस समय भाजपा ने इस बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं देकर कहा था कि उसका मुख्य ध्यान 2026 का चुनाव जीतने और डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता से हटाने पर है। पलानीस्वामी के ताजा बयानों से तमिलनाडु की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह रणनीति क्या रंग लाती है। आशीष दुबे / 17 जुलाई 2025