आईटी-बैंकिंग शेयर्स गिरे, रियल्टी और मेटल शेयरों में तेजी रही मुंबई(ईएमएस)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (17 जुलाई) को सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 101 अंक की गिरावट रही, ये 25,111 पर आ गया है। सेंसेक्स 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर्स 2.70 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए। वहीं, टाटा स्टील, ट्रेंट और टाटा मोटर्स के शेयर्स 1.70 प्रतिशत चढ़े। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर्स गिरकर बंद हुए। एनएसई का आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.39 प्रतिशत गिरा, मीडिया और बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट रही। रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयर्स आज ऊपर बंद हुए। स्मार्टवक्र्स के शेयर 7 प्रतिशत ऊपर लिस्ट गूगल, परसिसटेंट सिस्टम्स, ग्रो और मेक माइ ट्रिप जैसी कंपनियों को ऑफिस स्पेस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी स्मार्टवक्र्स के शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट हो गए। बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 407 रुपए से 7.15 प्रतिशत ऊपर 436.10 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, एनएसई पर यह 6.88 प्रतिशत ऊपर 435 पर लिस्ट हुआ। इस इश्यू के जरिए कंपनी को 583 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। विनोद उपाध्याय / 17 जुलाई, 2025