व्यापार
17-Jul-2025
...


:: छात्रों को मिलेंगे ₹50 करोड़ तक की छात्रवृत्तियां और ₹1 करोड़ से अधिक के नकद पुरस्कार :: इंदौर (ईएमएस)। नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने अपनी प्रतिष्ठित वार्षिक परीक्षा नारायण शैक्षणिक योग्यता परीक्षा (NSAT)-2025 के 20वें संस्करण की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा छात्रों को ₹50 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्तियां और ₹1 करोड़ से अधिक के नकद पुरस्कार प्रदान करेगी। कक्षा 5 से 11 (साइंस स्ट्रीम) तक के छात्रों के लिए खुली यह परीक्षा छात्रों के ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी का राष्ट्रीय स्तर पर आकलन करेगी। NSAT-2025 देश भर के 300 से अधिक शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रारूपों में आयोजित की जाएगी। :: महत्वपूर्ण तिथियाँ :: ऑफलाइन परीक्षाएँ : 5 और 12 अक्टूबर 2025 ऑनलाइन परीक्षाएँ : 19 और 26 अक्टूबर 2025 नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. पी. सिंधुरा और सुश्री पी. शरनी ने बताया कि यह संस्करण 3,000 से अधिक स्कूलों के छात्रों तक पहुंचेगा और 100% तक की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी ताकि प्रतिभाशाली छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने में पूरा सहयोग मिल सके। नारायणा आपका सपना, हमारा सपना के मूलमंत्र पर विश्वास रखता है और छात्रों को अकादमिक और व्यक्तिगत सफलता की ओर प्रेरित करता है। प्रकाश/17 जुलाई 2025