बैठक करते जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा हाथरस (ईएमएस)। ।जनपद में पारंपरिक आस्था और संस्कृति का प्रतीक राजकीय श्री दाऊजी महाराज लख्खी मेला इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से प्रारंभ होगा। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक कर समस्त तैयारियों की समीक्षा की।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मेले की विधिवत पूजा-अर्चना गणेश चतुर्थी से शुरू होगी जबकि बल्देव छठ 29 अगस्त को मेले का विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लख्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को विगत वर्ष राजकीय मेला घोषित किया गया था, जिससे इसकी महत्ता और प्रशासनिक जिम्मेदारी दोनों ही बढ़ गई हैं।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेले की संपूर्ण व्यवस्था इस बार भी विगत वर्षों की भांति सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्वित की जाए। इसके लिए संबंधित विभाग समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करें, आवश्यक समितियों का गठन किया जाए तथा आय-व्यय से जुड़े समस्त कार्य समय से पूरे किए जाएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी हाथरस समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 17 जुलाई 2025