17-Jul-2025


--अतिक्रमण हटाता बुलडोजर हाथरस (ईएमएस)। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देश पर नगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु प्रमुख मार्गों पर स्थित नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दुकानदारों द्वारा नालों पर किए गए स्थाई अतिक्रमण सफाई कार्य में बाधा बन रहे हैं। गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन सिकंदराराऊ व पुलिस बल की मौजूदगी में जीटी रोड स्थित नाले की जेसीबी से सफाई कराई गई।इस दौरान अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। नगर पालिका कार्यालय के सामने दो दुकानदारों में कहासुनी भी हुई, जिसे उपस्थित लोगों ने शांत कराया।बता दें कि हाल ही में जिलाधिकारी ने नगर का निरीक्षण कर नालों में जमी सिल्ट व गंदगी पर नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने तत्काल सफाई के निर्देश देते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया था। अभियान के तहत गुरुवार को जीटी रोड पर पुराने बस स्टैंड के पास खाद-बीज की दुकानों के सामने नाले की सफाई की गई, जहां अतिक्रमण भी ध्वस्त किया गया। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 17 जुलाई 2025