17-Jul-2025


--ज्ञापन सौंपते भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के सदस्य हाथरस (ईएमएस)। भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) के बैनर तले किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में किसानों की फसल का उचित मूल्य, एक्सप्रेस-वे के लिए मुआवजा, जर्जर सड़कों की मरम्मत, स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, व गांवों के नाम के साइन बोर्ड लगाने जैसी कई प्रमुख मांगें रखी गईं।सासनी रेलवे स्टेशन पर पुल या सीढ़ी की व्यवस्था और जलालपुर गांव में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग भी यूनियन द्वारा उठाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिपाल सिंह, रामबाबू सिंह चौहान, राम अवतार सिंह, नागेंद्र सिंह, चैतन्य सिंह, व सुखबीर सिंह सहित कई किसान नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 17 जुलाई 2025