17-Jul-2025


--शिविर में समस्याएं बताते उपभोक्ता हाथरस (ईएमएस)। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय सासनी बिजली घर पर गुरुवार को मेघा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा सांसद अनूप प्रधान ने फीता काटकर किया। उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।एक्सईएन अविनाश तिवारी और एसडीओ आशीष रतन समेत विभागीय अधिकारी शिविर में मौजूद रहे। उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में अचानक भारी बढ़ोतरी हो गई है। कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि सिर्फ दो एलईडी बल्ब जलने के बावजूद तीन महीने का बिल 15 हजार रुपये तक आ रहा है। कैंसर पीड़ित घूरेलाल ने कहा कि घर में कोई नहीं रहता, फिर भी 14 हजार रुपये का बिल आ गया है। एक्सईएन ने जांच और समाधान का आश्वासन दिया।स्मार्ट मीटरों में एक साथ लोड बढ़ने की तकनीकी समस्या को लेकर भी शिकायतें सामने आईं। अधीक्षण अभियंता मनीष, अधिशासी अभियंता अभिनव तिवारी, सहायक अभियंता अमित कुमार गुप्ता, अवर अभियंता ब्रजेश कुमार, लाइनमैन मुनेंद्र सिंह, शकील आदि अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।शिविर में भाजपा नेता आकाश सिंह, संदीप जादौन, ठाकुर सत्येंद्र सिंह, आकाश वार्ष्णेय, राजेश कुमार उर्फ गुड्डू, मनीष कुशवाह, हरेंद्र जादौन, ध्रुव शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 17 जुलाई 2025