ज़रा हटके
18-Jul-2025
...


-महिला को लेना पड़ा अलग से घर, विशेषज्ञों ने कहा- अकेलापन है वजह बीजिंग,(ईएमएस)। ऑनलाइन शॉपिंग आजकल आम होती जा रही है लोग घर बैठे ही सब कुछ वहीं मंगाना चाहते हैं चाहते सामान हो या फिर खाना। यह एक तरह की आदत बनता जा रहा है। भारत ही नहीं दुनिया में ऑनलाइन का क्रेज बढ़ता जा रहा है उसकी की एक वजह यह भी है कि ऑनलाइन सामान बाजार से कुछ सस्ता भी मिल जाता है। वहीं लोगों को इसकी लत पड़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला चीन में सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग की रहने वाली 66 साल की महिला वांग ने अब तक करीब 2.4 करोड़ रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर चुकी हैं। हालत यह हो गए हैं कि उनके पास सामान रखने के लिए घर में जगह नहीं बची है और उन्हें अब एक अलग मकान किराए पर लेना पड़ा। वांग पिछले कई सालों में हजारों पार्सल खरीदे और इन्हें अपने फ्लैट में जमा करती रहीं। अब आलम यह है कि सामान इतना ज्यादा हो गया है कि घर में अब सोने तक की जगह नहीं बची है। रिपोर्ट में वांग ने ऑनलाइन शॉपिंग के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि पहले लोग उनसे पैसे उधार लेकर वापस नहीं करते थे। इससे दुखी होकर उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग करना शुरु कर दिया। अब जब लोग उनसे पैसे मांगने आते हैं, तो उनके घर की हालत देखकर लौट जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक अलगाव और अकेलेपन से जुड़ा हुआ है। इस तरह की आदतें धीरे-धीरे ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर का रूप ले सकती हैं और व्यक्ति की सामान्य दिनचर्या को प्रभावित करती हैं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पर चिंता जताई है और कहा है कि बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, खासकर शहरी क्षेत्रों में जहां वे अकेलेपन से जूझ रहे हैं। यह मामला न केवल ऑनलाइन खरीदारी की बढ़ती प्रवृत्ति, बल्कि इसके नकारात्मक मानसिक और सामाजिक प्रभावों के लिए गंभीर चेतावनी है। इसलिए हमें भाग दौड़ वाली जिंदगी में अपने साथ-साथ बुजुर्गों का भी ध्यान रखना जरुरी है। हमें थोड़ा वक्त निकालकर उनसे बातचीत करें उनकी परेशानियों को सुने और उसे हल करें जिससे उनका अकेलापन दूर होगा और वह मानसिक रोगी होने से बचेंगे। सिराज/ईएमएस 18 जुलाई 2025