-टीएमसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना भुवनेश्वर,(ईएमएस)। ओडिशा के पुरी में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना उस समय सामने आई जबकि एक 15 साल की किशोरी को तीन बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। किशोरी को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना को लेकर ओडिशा के पूर्व सीएम पटनायक ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने एक बयान में कहा कि किशोरी को जिंदा जलाने की घटना से मुझे बेहद पीड़ा हुई है। दिनदहाड़े एक बच्ची को जलाने की कोशिश की गई, यह वाकई बेहद डरावना है। उन्होंने एक और घटना को याद करते हुए कहा, कि एक हफ्ते पहले ही एफएम कॉलेज की छात्रा ने न्याय नहीं मिलने के कारण खुद को आग के हवाले कर दिया था। इससे एक माह पहले ही गोपालपुर में भी एक भयानक घटना घटित हुई थी। इन तमाम घटनाओं को लेकर पूर्व सीएम पटनायक ने सवाल करते हुए कहा, कि अब सरकार जागेगी क्या? अपराधियों को क्या जल्द पकड़ा जाएगा? और आगे क्या ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसके लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे? उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, ओडिशा की बेटियां इन सवालों का जवाब चाहती हैं। यहां बताते चलें कि यह दर्दनाक घटना पुरी जिले के बायाबर गांव में उस समय हुई जबकि पीड़ित लड़की अपने दोस्त के घर जा रही थी। तीन बदमाश हमलावरों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। उक्त घटना स्थल बालंगा थाने से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बताया जाता है। घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल छात्रा को आग क्यों लगाई गई इसकी कोई वजह सामने नहीं आ सकी है। वहीं, किशोरी के परिजन किसी निजी दुश्मनी या प्रेम प्रसंग से साफ इनकार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस घटना से पहले पहले, 12 जुलाई को ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक छात्रा ने न्याय नहीं मिलने से आहत होकर खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली थी। प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर हुई इस घटना में बुरी तरह झुलसी छात्रा की 14 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। टीएमसी ने सरकार को घेरा तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारों को निशाने पर लिया है। टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, बेटी बचाओ का नारा कहां चला गया? पीएम मोदी, यह आपके हाथों पर खून है। हिदायत/ईएमएस 19जुलाई25