अंतर्राष्ट्रीय
23-Jul-2025
...


इस्लामाबाद(ईएमएस)। पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने दावा करते हुए कहा है कि वह अब व्हिसलब्लोअर के रूप में लंदन में निर्वासन की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर सीधे तौर पर पाकिस्तान के लोकतंत्र को बर्बाद करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि मुनीर सिर्फ आर्मी चीफ नहीं रहना चाहते। वो राष्ट्रपति बनना चाहते हैं और अपने साले को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनवाना चाहते हैं। आदिल राजा के मुताबिक, यह पूरी स्क्रिप्ट ‘मशर्रफ स्टाइल’ की है। पहले देश में गड़बड़ी फैलाओ, फिर खुद को मसीहा बताकर सत्ता पर काबिज हो जाओ। राजा ने आरोप लगाया कि आसिम मुनीर खुद को फील्ड मार्शल का रैंक दे चुके हैं और अब पूरी सिविल व्यवस्था को पीछे धकेलकर सेना को सामने लाना चाहते हैं। आदिल राजा का कहना है कि आईएसआई और जनरल आसिम मलिक यूके की लिबरल लॉ प्रणाली का फायदा उठाकर विरोधियों को कानूनी जाल में फंसा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ये लोग सिर्फ मानहानि केस ही नहीं कर रहे, बल्कि आलोचकों के खिलाफ साजिशन हमले भी करवा रहे हैं। उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उनके केस के गवाह शाहजाद अकबर पर यूके में एसिड अटैक हुआ, जिसके पीछे भी आईएसआई का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है। राजा ने कहा, आईएसआई की कोशिश है कि किसी भी तरह से ये मामला मीडिया में न आए। वो अपने पाप छुपाना चाहते हैं, लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा। आदिल राजा ने यह भी बताया कि उनके खिलाफ ब्रिगेडियर राशिद नासिर (आईएसआई, पंजाब सेक्टर कमांडर) ने यूके में मानहानि का केस दर्ज कराया है। आदिल का कहना है कि यह केस पाकिस्तानी मिलिट्री और आईएसआई की एक सोची-समझी रणनीति है ताकि उन्हें चुप कराया जा सके। राजा ने बताया कि यूके की काउंटर टेरर पुलिस ने उन्हें 9 महीने तक आतंकवाद के आरोप में जांचा, लेकिन बाद में क्लीन चिट दे दी। अब जब वो रास्ता बंद हो गया तो सेना ने कोर्ट के रास्ते उन्हें फंसाने की नई चाल चली है। आदिल राजा को पाकिस्तान सरकार ने गैर-मौजूदगी में कोर्ट मार्शल कर 14 साल की सजा सुनाई है। लेकिन उनका कहना है कि उनका असली ‘अपराध’ सिर्फ यह है कि उन्होंने सेना की करतूतों को उजागर किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने सिर्फ इतना किया कि जनता को बताया कि कैसे सेना सरकारें गिराती है, चुनावों को प्रभावित करती है, अदालतों में दखल देती है और भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। वीरेंद्र/ईएमएस/23जुलाई2025 -----------------------------------