उत्तर एवं दक्षिण मंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा राजनांदगांव(ईएमएस)।कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कल 22 जुलाई को कथित चक्काजाम के समय कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया गया था, उसके विरोध में शहर भाजपा के दोनों मंडलो द्वारा आज राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को ज्ञापन सोपा गया.। शहर भाजपा उत्तर मंडल एवं दक्षिण मंडल ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर डोंगरगढ़ की विधायक श्रीमती हर्षिता बघेल एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता जिन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया उन सब के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है। सुमित सिंह भाटिया एवं गोलू गुप्ता ने संयुक्त बयान में कहा जिस पार्टी का ना कोई नीति है ना कोई सिद्धांत है, ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता बेलगाम हो जाते हैं, और अपने शीर्ष नेता को खुश करने के लिए चाटुकारिता करने के लिए अपनी मर्यादा लांघ जाते हैं । अध्यक्ष द्वय ने कहा कि ऐसे मर्यादा विहीन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए एवं तत्काल उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए । अध्यक्ष द्वय ने यह आरोप लगाया कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को और कार्यकर्ताओं को अपने और दूसरे नेता की चिंता होती विशेष कर वह कथित नेता जो अनपढ़ हैं और जेल में बंद है, कवासी लखमा तथा जो भी अनेक भ्रष्टाचार एवं घोटाले में जेल में बंद है उनके समर्थन में ना तो कोई चक्का जाम किया और ना ही किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन चैतन्य बघेल जो की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र हैं और अनेक भ्रष्टाचार के मामलों मे लिप्त हैं उनके खिलाफ की गई कार्यवाही के विरुद्ध चक्का जाम किया एवं प्रदर्शन किया। यह इस बात को स्पष्ट करता है की एकमात्र पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुश करने के लिए यह सब किया जा रहा है । मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रेकर ने बताया कि शाम को 4 सिविल लाइन स्थित महापौर करने में कार्यकर्ता पहुंचे, वहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा गया और कड़े शब्दों में कांग्रेसियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की गई । इस दौरान प्रमुख रूप से सुमित सिंह भाटिया,पारस वर्मा, शिव वर्मा,मोनू बहादुर सिह, गोलू सूर्यवंशी,प्रखर श्रीवास्तव,रवि सिंह,हकीम ख़ान,हर्ष रामटेके, अरुण साहू, अशोकादित्य श्रीवास्तव,बलवंत साहू,चंद्रभान जंघेल, विनोद भारती, सज्जन सिह ठाकुर, हेतल भोजनी, दामू भूतड़ा,गीतेश गुप्ता, नरेंद्र हंसा, प्रवीण शुक्ला,प्रकाश मार्कण्डे, सुरेश साहू,मिठलेश्वरी वैष्णव,शालू वर्मा,नेहा शर्मा, रानू मेशराम,प्रेमा सोनकर, मनीष जैन, क्षितिज आर्य, मनीष श्रीवास्तव,नितेश नायक, सुवितेश श्रीवास्तव,रवि सिंह राजपुत, रोहित सिन्हा,सौरभ सिह राजपूत, प्रवेश गांधी, सैयाम नौलखा, राज सोनकर,नरेश सारथी, मनोज मिश्रेकर, यश जैन,करुणा राजपूत, रेणु सूर्यवंशी उत्तरा निषाद,किरण मेश्राम, मनोज यादव, सुमित अजमानी,मनोज शुक्ला,कृष्ण तिवारी, आदित्य पराते पप्पू चंद्रास्कर, रिभाय यादव,कबीर साहू,करण कोसरे,अनिकेत,मयंक मेश्राम, नरेश कोचरे, अंकित गढ़ेवाल,अशोक सिन्हा, सौरभ सिन्हा, समीर श्रीवास्तव, मनीष मानिकपुरी संतोष सिह ,टीकाराम त्यागी, आशुतोष सिह, सुभाष हरिहरणों, चंदन राजपूत,सलीम कुरैशी, मनोहर साहू, हर्ष चौधरी, राघव ठक्कर, साकेत वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। धर्मेन्द्र, 23 जुलाई, 2025