*प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 25 जुलाई को बीनागंज में* *मुख्यमंत्री कुंभराज बृहद सिंचाई परियोजना की धन्यवाद आभार सभा में होंगे सम्मिलित* गुना (ईएमएस) गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 25 जुलाई को बीनागंज में आयोजित कुंभराज बृहद सिंचाई परियोजना की धन्यवाद आभार सभा में होंगे सम्मिलित। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने बीनागंज पहुंच मंडी प्रांगण स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, मंडल अध्यक्ष प्रद्युम्न मीणा, विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध मीणा, राजेश खंडेलवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भोला सोनी सहित जिला पंचायत सीओ अभिषेक दुवे, एसडीएम चांचौड़ा रवि मालवीय, तहसीलदार मयंक खमरिया, तहसीलदार कुंभराज सुनील वर्मा, सीएमओ चांचौड़ा ओम त्र्यंबकेश्वर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के साथ जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा, गुना जिले की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, यातायात और रूट प्लान की विस्तृत जानकारी ली तथा कलेक्टर श्री कन्याल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होंने डोम स्ट्रक्चर की डिजाइन और उसके विभिन्न आयामों की जानकारी भी ली तथा मंडी सचिव एवं नगर पालिका को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।(सीताराम नाटानी -ईएमएस)