“मिशन शक्ति” के तहत महिलाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी नर्मदापुरम (ईएमएस)। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “मिशन शक्ति – हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन” के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) हेतु विशेष पंजीकरण अभियान का आयोजन जिले के परियोजना सिवनी मालवा में किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को योजना के उद्देश्य, पात्रता और लाभों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के पोषण की स्थिति सुधारना, समय पर प्रसव पूर्व जांच को बढ़ावा देना और नवजात शिशु के टीकाकरण को प्रोत्साहित करना है। योजना के अंतर्गत प्रथम संतान पर कुल 5000 रुपए की राशि दो किस्तों में प्रदान की जाती है। पहली किस्त 3000 रुपए की, गर्भावस्था के पहले 6 माह में पंजीकरण एवं कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच (ANC) के बाद दी जाती है। दूसरी किस्त 2000 रुपए की, शिशु के जन्म पंजीकरण और 14 सप्ताह के भीतर टीकाकरण के पश्चात प्रदान की जाती है। वहीं, यदि दूसरी संतान बालिका होती है, तो 6000 रुपए की राशि दी जाती है जो शिशु के जन्म पंजीकरण और 14 सप्ताह के भीतर टीकाकरण के उपरांत दी जाती है। पंजीकरण हेतु पात्र महिलाएं नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या उपस्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीकरण करवा सकती हैं। इसके लिए MCP कार्ड, आधार कार्ड और पात्रता दस्तावेजों में से कोई एक आवश्यक होता है। साथ ही यह सुनिश्चित करना होता है कि लाभार्थी का बैंक खाता DBT की सुविधा से जुड़ा हो और NCPI से लिंक हो। इस अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती प्रतिभा वाजपेयी द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से दी जा रही सेवाओं की भी जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित रहीं। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 23 जुलाई 2025