युवा संगम अंतर्गत 9वें जिला स्तरीय रोजगार व स्वरोजगार कार्यक्रम हुआ संपन्न* *विभागों 869 हितग्राहियों को मौके पर 8 करोड़ 47 लाख का हितलाभ वितरण किया* * गुना (ईएमएस) गुना। मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार सूक्ष्म,लघु एवं मध्य उद्योग तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से युवाओं के लिए स्वरोजगार, रोजगार और अप्रेंटिशिप के लिए अवसर प्रदान करने के लिए गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में जिला प्रशासन गुना द्वारा युवा संगम के अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यक्रम का 9 वें कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश मालवीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिक्ष लुंबा ने रोजगार मेले में सम्मिलित होकर युवाओं को संबोधित कर हितग्राहियों का मार्गदर्शन कर उन्हे बधाई शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आरंभ कराया। इस अवसर परअतिथियों द्वारा युवा संगम कार्यक्रम में 869 हितग्राहियों को 8 करोड़ 47 लाख रुपए का मौके पर हितलाभ का वितरण किया गया। इसी के साथ ही निजी क्षेत्र की 12कंपनियों द्वारा 50 से अधिक युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। रोजगार मेले में आए युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लक्ष्य तय कर काम करने की सलाह दी। साथ ही नशामुक्त अभियान को बढ़ावा देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर जिला उधोग केंद जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीना, प्रबंधक डीआईसी आर के जैन, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन डी पी कम्ठान, अग्रणी जिला प्रंबधक प्रवीण गुजरे, संचालक महेश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीणा ने किया एवं आभार आर के जैन द्वारा किया गया। जिसमें जिले भर बड़ी संख्या में आए युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर दिए गए।(सीताराम नाटानी -ईएमएस)