क्षेत्रीय
23-Jul-2025


अशोकनगर (ईएमएस)। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को अमाही तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब के कैचमेंट एरिया एवं जलभराव क्षमता के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अमाही तालाब से निकलने वाली पानी की छरार तक पहुंचने के लिए मार्ग को यथाशीघ्र दुरुस्त कराए जाने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अशोकनगर को निर्देशित किया कि सावन माह के प्रति सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा तूमैन नदी से जल भरकर कावड़ यात्रा निकाली जाती है, इस हेतु श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। साथ ही होमगार्ड द्वारा एसडीईआरएफ जवान की तैनाती की जाए। ईएमएस/ ओमप्रकाश रघुवंशी/ /23 जुलाई 2025