क्षेत्रीय
23-Jul-2025


अशोकनगर (ईएमएस।। कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा शासकीय सेवा के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं गंभीर लापरवाहीपूर्ण होकर शासन एवं वरिष्ठ के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन करने पर तीन अधिकारियों महाप्रबंधक मप्र विद्युत वितरण कम्पनी प्रालि मधुसूधन कोरी, उप महाप्रबंधक मप्र विद्युत वितरण कम्पनी प्रालि मुंगावली विपिन श्रीवास्तव, कनिष्ठ अभियन्ता मप्र विद्युत वितरण कम्पनी प्रा.लि. मुंगावली महेश्वर सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-मुंगावली के द्वारा अवगत कराया गया है कि तहसील मुंगावली अंतर्गत ग्राम भोपाल में 20 जुलाई को ट्रांसफॉर्मर से लगे हुए बिजली के तार टूटने से कप्तान सिंह की गाय की करंट लगने से मृत्यु हो जाने से ग्रामीणों द्वारा प्रात: 7 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी को दूरभाष पर सूचना दी गई। बिजली विभाग के कर्मचारी दोपहर 12 बजे तक मौके पर उपस्थित न होने से विरोध प्रदर्शन करते हुए सडक़ पर चक्का जाम किया गया। उक्त घटनाक्रम की खबर दैनिक समाचार पत्रो में प्रकाशित हुई है। उक्त घटनाक्रम की सूचना मिलने तथा ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम करने के उपरांत भी आप घटनाक्रम पर उपस्थित नहीं हुए, जो कि अत्यंत खेदजनक है। ईएमएस/ ओमप्रकाश रघुवंशी/ /23 जुलाई 2025