व्यापार
24-Jul-2025
...


- सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी 25200 के नीचे फिसला नई दिल्ली (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट लेवल पर खुले। वीकली एक्सपायरी और बढ़ती अस्थिरता के बीच निवशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसके अलावा आईटी शेयरों में गिरावट ने ब्रिटेन के साथ संभावित मुक्त व्यापार समझौते को लेकर आशावाद को कम कर दिया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 82,779 पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। ‎फिलहाल यह 172.95 अंक फीसदी की गिरावट लेकर 82,553 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 25,243 अंक के सपाट लेवल पर खुला। ‎फिलहाल यह 24.20 अंक गिरकर 25,195.70 पर चल रहा था। निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट ट्रेंट, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में रही। जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा मोटर्स, इटर्नल, नेस्ले इंडिया, आयशर मोटर्स, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.07 प्रतिशत से 0.2 प्रतिशत तक की गिरावट आई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे ज़्यादा नुकसान में रहा। निफ्टी रियल्टी और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी गिरावट वाले रहे। दूसरी तरफ, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। साथ ही निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं एशिया-पैसिफिक मार्केट्स में तेजी देखी जा रही है। अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील को लेकर बनी सहमति और यूरोपियन यूनियन के साथ बातचीत में सकारात्मक संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, जबकि निक्केई 1.09 फीसदी ऊपर रहा। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.6 फीसदी चढ़ा है और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 फ्लैट ट्रेड कर रहा है। वहीं अमेरिकी बाजारों में भी जबरदस्त तेजी रही। एसएंडपी 500 लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ और 6,358.91 के स्तर पर पहुंच गया। डाओ जोंस 507.85 पॉइंट की छलांग लगाकर 45,010.29 पर बंद हुआ। नेस्डेक ने भी पहली बार 21,000 का स्तर पार किया और 21,020.02 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/24जुलाई ---