मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुए। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकतों के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस के साथ व्यापार के लिए अलग से पेनल्टी लगाने के फैसले के कारण पड़े दबाव से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स 296.25 अंक नीचे आकर 81,185.58 और 50 शेयरों पर अधारित एनएन निफ्टी 86.70 अंक की गिरावट के साथ ही 24,768.35 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा। इंडिया विक्स 2.94 फीसदी बढ़कर 11.54 पर बंद हुआ। लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली दर्ज की गयी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 541.70 अंक या 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 57,400.55 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 190 अंक करीब 1.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,966.85 पर था। मेटल, फार्मा ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी के शेयर भी नीचे आये हालांकि एफएमसीजी, डिफेंस और मीडिया इंडेक्स में तेजी रही। गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 7 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 36 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा 3.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ, आज टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज एटरनल (जोमेटो) के शेयर 1.40 फीसदी, आईटीसी 1.01 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.96 फीसदी, पावरग्रिड 0.64 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.10 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.10 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 0.09 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, गुरुवार को सनफार्मा में शेयरों में 1.69 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 1.50 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.39 फीसदी, एनटीपीसी 1.37 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी, भारती एयरटेल 0.93 फीसदी, टाइटन 0.89 फीसदी, बीईएल 0.88 फीसदी, एलएंडटी 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार सुबह सेंसेक्स 683 अंक नीचे आकर 80,798 । वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 209 अंक टूटकर 24,675 पर खुला। वहीं सभी क्षेत्रों में आज गिरावट रही। सुबह निफ्टी ऑटो में 0.99 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक में 0.66 फीसदी और 0.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में भी 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 आज 0.75फीसदी और 0.46फीसदी तक गिरा। वहीं गत कारोबारी सेशन में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया पर 30 जुलाई को प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स सेक्टर में बढ़त से निफ्टी 24,850 के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, ऑटो, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में बिकवाली हावी रही। 30 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार आठवें सत्र में बिकवाली जारी रखी और 850 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 18वें दिन खरीदारी जारी रखी और 1,829 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गिरजा/ईएमएस 31जुलाई 2025