भोपाल (ईएमएस)। वॉरियर फाउंडेशन मार्शल आर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षक करण साहू और कोच हरीओम परमार के निर्देशन में खिलाड़ियों ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) अंतरविद्यालयीन फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए संभागीय स्तर के लिए चयन प्राप्त किया है। खिलाड़ियों ने तीनों इवेंट — सेबर, फॉयल और ईपी, तथा आयु वर्ग — अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में मारी बाज़ी। चयनित खिलाड़ियों के नाम हैं: महिमा मालवीय, सृजल महावर, सुरवी गुप्ता, ऋधिमा जगताप, नूर्वी जोशी, कामनी कुर्मी, तुषार परमार, अश्विन राठौर, दिव्यांश राजपूत, आदित्य सावनेर, शुभ गांधी, राजवीर जादौन, अधर बर्फा, मानसी चौरसिया, वैष्णवी बोरकर, राज वास्कले, प्रियांश जोशी, सागर लांडगे एवं आनंद बकावले। ये सभी खिलाड़ी विभिन्न विद्यालयों से हैं और वॉरियर फाउंडेशन में नियमित रूप से अभ्यास करते हैं। इनकी यह उपलब्धि कठिन परिश्रम, अनुशासन और प्रशिक्षकों करण साहू तथा हरीओम परमार के समर्पित मार्गदर्शन का प्रतिफल है। .../ 24 जुलाई /2025