नई दिल्ली (ईएमएस)। एम्बेसी ऑफिस पार्क्स (आरईआईटी) ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी कर 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह एनसीडी 10 वर्ष की अवधि के लिए जारी किए गए हैं, जिनकी कूपन दर पहले पांच वर्षों के लिए 7.25 फीसदी और अगले पांच वर्षों के लिए 7.45 फीसदी है। कंपनी ने इस राशि का उपयोग अपने मौजूदा ऋणों के पुनर्वित्त और ब्याज लागत बचाने के लिए किया जाएगा। इस निर्गम में बीमा कंपनियां, पेंशन फंड, म्यूचुअल फंड सहित 15 से अधिक संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया। एम्बेसी आरईआईटी भारत का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट है, जिसके पास 5.11 करोड़ वर्ग फुट से अधिक कार्यालय क्षेत्र है। यह कार्यालय पार्क बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई में फैले हुए हैं। कंपनी की यह पहल उसके वित्तीय स्वास्थ्य को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सतीश मोरे/25जुलाई ---