क्षेत्रीय
26-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में भूलने की बीमारी से डिप्रेशन में आये एक रिटायर्ड एसडीओ ने अपने मकान की पहली मजिंल पर खुद को बाथरूम में बंद कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। बाद में परिवार वालो ने उन्हें इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया जहॉ उन्होनें दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में स्थित आर्शीवाद कॉलोनी में रहने वाले 79 वर्षीय रमेश चंद्र वर्मा रिटायर्ड एसडीओ थे। वह अपने दो बेटो सपन और तपन के साथ रहते थे। सपन बैंक में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा तपन का खुद का कारोबार है। गुरूवार रात रमेश चंद्र वर्मा मकान की पहली मजिंल पर गये और वहॉ खुद को बाथरूम में बंद कर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। उसी समय उनकी बहू उन्हें चाय देने के लिये पहुंची जहॉ बाथरुम से चीख पुकार की आवाजे सुनकर फौरन ही उसने पति और देवर को सूचना दी। घर पहुचें बेटों ने गेट तोड़कर उन्हें निकालते हुए गंभीर हालत में इलाज के लिए बंसल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच टीम के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में परिवार वालो ने बताया की मृतक रमेश चंद्र वर्मा को अल्जाइमर ( भूलने की ) नामक गंभीर बीमारी थी, इस बीमारी के कारण उनकी याददाश्त बेहद कमजोर हो गई थी, जिसको लेकर काफी मानसिक तनाव में रहते थे। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किये जाने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 26 जुलाई