- परिवार का ड्रग्स, अवैध कब्जे का मामला - 15 अगस्त के बाद टूटेगी आलीशान कोठी: - यासीन मछली की सोशल मीडिया चेट आई सामने - शारिक मछली के करीबी मुकेश ठाकुर को क्राइम ब्रांच ने किया तलब - अन्य थानो की पुलिस लेगी यासीन को रिमांड पर भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में ड्रग्स, आर्म्स तस्करी, सरकारी जमीनों पर कब्जे, युवतियों के साथ दुष्कर्म सहित विधानसभा का फर्जी तरीके से प्रवेश पास बनवाने में घिरे मछली परिवार पर जिला प्रशासन का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है। सूत्रो के अनुसार यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के पकड़ में आने के बाद मछली परिवार के ऐसे अवैध निर्माण की जानकारी और संपत्ति की जानकारी जुटाने के लिये राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की टीम छानबीन कर रही है। टीम उन संपत्तियो के बारे में पता लगायेगी जो अवैध हो या सरकारी जमीन पर बनाई गई हो। पड़ताल के बाद ऐसी संपत्तियो को भी ध्वस्त किया जायेगा। गौरतलब है की 5 दिन पहले प्रशासन ने मछली परिवार द्वारा 50 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और मकान को तोड़ चुका है। हताईखेड़ा में इन अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के दौरान मछली परिवार की एक आलीशान तीन मजिंला कोठी को खाली करवाने के बाद सील किया है। प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करते हुए 15 दिनो की रियासत दी है। कहा जा रहा है कि दी गई अवधि समाप्त होने पर 15 अगस्त के बाद एक एकड़ में बनी इस कोठी और कैम्प्स पर भी जेसीबी मशीन चलाकर ढहा दिया जायेगा। वहीं पूरे मामले के बीच ड्रग तस्करी के आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली की सोशल मीडिया चेट भी वायरल हुई हैं। इस चैट में यासीन एक महिला को ड्रग ऑफर करने के साथ ही उस पर बात करने का दबाव बना रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस चैट्स के स्क्रीन शॅाट को लेकर फिलहाल पुलिस की और से कोइ प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, वहीं मामले में किसी भी पीड़िता की ओर से थाने में शिकायत नहीं की गई है। इन वायरल चैट्स की सत्यता की पुष्टि दैनिक ईएमएस नहीं करता है। वहीं क्राईम ने आगे की कार्यवाही करते हुए ड्रग तस्कर यासीन के चाचा शारिक मछली के करीबी मुकेश ठाकुर को पूछताछ करने के लिए तलब करते हुए नोटिस जारी किया था। सूत्रो के अनुसार पूछताछ में शारिक के नेटवर्क के संबध में जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें की रेप और ब्लैकमेलिंग मामले में फिलहाल जेल में बंद शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके पास से तीन ग्राम एमडी ड्रग, एक देशी पिस्टल बरामद हुई थी। यासीन के खिलाफ एमपी नगर, महिला थाना और अरेरा हिल्स थाने में भी यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा चुका हैं। वहीं कोहेफिजा में भी उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ हैं। जुनेद / 2 अगस्त