नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की भाजपा सरकार पर राजधानी की पूर्व आम आदमी पार्टी की बारी नज़र बनी हुई है। दिल्ली में बरसात के आते ही जगह-जगह हो रहे जलभराव को लेकर आप के नेता मुद्दा बना रहे हैं। इसमें वे भाजपा की कथित चार इंजन की सरकार को लेकर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर हमलावर अंदाज में सवाल उठाये हैं। उन्होंने इस बार सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक पोस्ट करके सरकार को घेरने का काम किया है। राजधानी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी ने आतिशी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है भाजपा की 4 इंजन की सरकार का कमाल…सरकार बने 6 महीने भी नहीं हुए और पटपड़गंज में सड़कों पर सीवर का पानी बहने लगा । आतिशी ने अपनी इस पोस्ट को पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के नेता उपेंद्र कुमार के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/26/ जुलाई /2025