- सेंसेक्स 220 अंक टूटा; निफ्टी 24800 के नीचे फिसला मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन सोमवार को गिरावट के साथ खुले। अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितता और कोटक महिंद्रा बैंक के उम्मीद से कमज़ोर नतीजों ने निवेशकों के सेंटिमेंटिस पर नेगेटिव असर डाला। आईटी स्टॉक्स में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। टीसीएस के 12 हजार कर्मचारियों को कंपनी से निकालने की योजना का असर शेयर पर भी दिखा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 81,299 पर खुला। खुलते ही इसमें गिरावट देखने को मिली। फिलहाल यह 267.93 अंक की गिरावट लेकर 81,195.16 पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी गिरावट के साथ 24,782 पर खुला। फिलहाल यह 58.85 अंक की गिरावट लेकर 24,778 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एशियाई बाजारों में सोमवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। निवेशक आज स्टॉकहोम में शुरू होने वाली अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर और स्पष्टता का इंतज़ार कर रहे थे। जापान का निक्केई 0.43 प्रतिशत नीचे था। जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.19 प्रतिशत गिरा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31 प्रतिशत गिरा और एएसएक्स 200 0.4 प्रतिशत चढ़ा। टैरिफ तनाव कम होने से उत्साहित होकर, अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स शुरुआती घंटों में बढ़त के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.39 प्रतिशत, नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.53 प्रतिशत और डाउ जोंस फ्यूचर्स 156 अंक बढ़ा। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के तीनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए और वीकली बढ़त दर्ज की गई। एसएंडपी 500 0.40 प्रतिशत बढ़कर 6,388.64 पर, नैस्डैक कंपोजिट 0.24 प्रतिशत बढ़कर 21,108.32 पर और डॉव 208.01 अंक बढ़कर 44,901.92 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/28जुलाई ---