व्यापार
28-Jul-2025
...


सेंसेक्स 572 , निफ्टी 156 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बजार में ये गिरावट एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच ही बिकवाली हावी रहने से आई है। इसी कारण दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 572.07 अंकों की गिरावट के साथ ही 80,891.02 अंकों पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी भी 156.10 अंक टूटकर 24,680.90 अंकों पर बंद हुआ। वहीं पिछले सप्ताह भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। आज सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए और केवल सात कंपनियों के शेयर ही तेजी के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। इसी प्रकार 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी की केवल 15 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए जबकि 35 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 7.50 फीसदी की गिरावट रही। वहीं सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज एशियन पेंट्स के शेयर 1.00, आईसीआईसीआई बैंक 0.82, पावरग्रिड 0.43, एचडीएफसी बैंक 0.18, आईटीसी 0.11 और इंफोसिस के शेयर 0.03 फीसदी बढ़कर बंद हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस के शेयर 3.64, भारती एयरटेल 2.35, टाइटन 2.17, टीसीएस 1.76, बीईएल 1.48, एचसीएल टेक 1.47, एक्सिस बैंक 1.25, अडाणी पोर्ट्स 1.21, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.17, एसबीआई 1.16, एटरनल 1.09, टाटा स्टील 1.08, ट्रेंट 0.89, टेक महिंद्रा 0.81, टाटा मोटर्स 0.73, एलएंडटी 0.61, मारुति सुजुकी 0.57, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.34 फीसदी टूटकर बंद हुए। आज बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। फार्मा को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। प्रेस्टीज और ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में गिरावट के कारण रियल्टी शेयरों पर दबाव बना रहा। मिडकैप शेयरों में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। बाजार जानकारों के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक में भारी बिकवाली, विदेशी कोषों की लगातार निकासी और एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों से भी बाजार गिरा है। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 150 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 81,299 पर खुला। इसी तरह निफ्टी50 भी गिरावट के साथ 24,782 पर खुला। ‎‎फिलहाल यह 58.85 अंक की गिरावट लेकर 24,778 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एशियाई बाजारों में सोमवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। निवेशक आज स्टॉकहोम में शुरू होने वाली अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर और स्पष्टता का इंतज़ार कर रहे थे। जापान का निक्केई 0.43 फीसदी नीचे था। जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.19 फीसदी गिरा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31 फीसदी गिरा और एएसएक्स 200 0.4 फीसदी चढ़ा। गिरजा/ईएमएस 28जुलाई 2025