नीमच-कोटा स्टेट हाईवे बंद, रतलाम में डैम का गेट खुला भोपाल (ईएमएस) ।मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। आज सोमवार सुबह से भोपाल में बारिश हो रही है। ग्वालियर में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बही तो कई डैम ओवरफ्लो हो गए। अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। शिवपुरी के सिद्धेश्वर मंदिर मार्ग पर स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास रविवार रात नाले पर बनी पुलिया में दो मगरमच्छ खुलेआम घूमते दिखाई दिए। एक राहगीर ने इनका वीडियो बना लिया। जानकारी के अनुसार इस पुलिया के नीचे बहने वाले नाले में पहले भी कई बार मगरमच्छ देखे जा चुके हैं। नगर पालिका ने सुरक्षा के लिए पुलिया पर लोहे की जालियां लगवाई थीं। इसके बावजूद मगरमच्छ यहां से निकलकर सडक़ तक पहुंच गए। ब्यावरा में सोमवार को घुरेल का मार्ग नाले में पानी बढऩे के कारण बंद हो गया। इससे आर-पार जाने वालों को काफी दिक्कत हुई। रविवार रात को भी नाले में उफान के कारण यहां लगभग 50 महिलाएं और बच्चे फंस गए थे, जिनको धर्मशाला में ठहराया गया था। खिलचीपुर में जलभराव की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन से सडक़ की तरफ गड्ढा खोदकर पानी की निकासी करवाई। तब जाकर सडक़ों से पानी निकलना शुरू हुआ। हालात का जायजा लेने दोपहर करीब 12:15 बजे कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी अमित तोलानी भी खिलचीपुर पहुंचे। उन्होंने अफसरों के साथ गाडगंगा नदी, इमली स्टैंड और छापीहेड़ा नाके का निरीक्षण किया। गाडगंगा नदी उफान पर, घरों-दुकानों में घुसा पानी राजगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से जारी लगातार बारिश से खिलचीपुर शहर के हालात बिगड़ गए हैं। गाडगंगा नदी उफान पर है। जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। छापीहेड़ा रोड, इमली स्टैंड, खांडी बावड़ी रोड सहित कई सडक़ों पर तीन फीट तक पानी भर गया। सडक़ों का हाल ऐसा हो गया कि वे तालाब में तब्दील नजर आने लगीं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बारिश के पानी की निकासी न होने से छापीहेड़ा नाके पर रहने वाले पवन मालाकार के घर के अंदर पानी भर गया। उनके घर के सामने भी करीब तीन फीट पानी जमा हो गया, जिससे परिवार को बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई। घर में मौजूद सरजू बाई ने बताया कि नालों पर कब्जे के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसी वजह से हमारे घर के सामने तीन फीट तक पानी भर गया और हमें दिक्कत हो रही है। यही हाल छापीहेड़ा नाके के पास स्थित दुकानों का भी रहा। महेश ट्रेडर्स नामक किराना दुकान में बारिश का पानी घुसने से सामान खराब हो गया और नुकसान हुआ।