राज्य
29-Jul-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य अब बदहाल स्थिति में हैं। इसका ताजा उदाहरण चौबे कॉलोनी के पास स्थित ऐतिहासिक करबला तालाब है, जहां की बाउंड्रीवाल टूट चुकी है और पाथवे धंस चुका है। कभी सुंदरता का प्रतीक रहा यह तालाब आज उपेक्षा का शिकार बन चुका है। करीब 4-5 साल पहले रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने तालाब के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसमें गहरीकरण, टापू निर्माण, पेवर ब्लॉक और बाउंड्रीवाल जैसे कार्य शामिल थे। लेकिन बाउंड्रीवाल निर्माण में कॉलम और बीम जैसे बुनियादी संरचनात्मक तत्व नहीं डाले गए, जिससे अब दीवार धंसकर तालाब में गिरने लगी है। हाल ही में रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने अधिकारियों के साथ करबला तालाब का निरीक्षण किया था। उन्होंने तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर फिर से सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। नगर निगम अब करीब 2 करोड़ की लागत से पुनः सौंदर्यीकरण की योजना बना रहा है। विधायक मूणत ने पाथवे और बाउंड्रीवाल को मजबूत आधार के साथ पुनर्निर्माण करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न आए। स्थानीय लोग भी तालाब की दुर्दशा को लेकर नगर निगम से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)29 जुलाई 2025