सुकमा(ईएमएस)। बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के बीच सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। जवानों ने इलाके को घेर लिया है और नक्सलियों पर दबाव बनाए हुए हैं। मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। गौरतलब है कि नक्सली हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं, जिसमें वे अपने मारे गए साथियों को याद करते हैं और गतिविधियां तेज कर देते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा बलों ने पहले से ही सुकमा सहित पूरे बस्तर संभाग में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया था। मुठभेड़ की स्थिति पर सुकमा एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआईजी आनन्द सिंह राजपुरोहित लगातार नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और पूरे इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)29 जुलाई 2025