राज्य
29-Jul-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों की गिरफ्तारी के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। केरल तक इसकी गूंज पहुंचने के बाद मंगलवार को भाजपा के केरल राज्य महामंत्री अनूप एंटोनी रायपुर पहुंचे। उन्होंने प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और राज्य सरकार के रुख पर चर्चा की। गौरतलब है कि 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो ननों और एक युवक को उस समय रोका था जब वे तीन नाबालिग लड़कियों के साथ यात्रा कर रहे थे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ये लोग लड़कियों को बहला-फुसलाकर कथित धर्मांतरण के उद्देश्य से आगरा ले जा रहे थे। इस संबंध में नारों के साथ प्रदर्शन भी किया गया और बाद में सभी को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। दुर्ग जीआरपी चौकी में पूछताछ और प्रारंभिक जांच के बाद, पुलिस ने छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस मामले की गूंज राष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई दी। 28 जुलाई को संसद भवन परिसर में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के सांसदों ने इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे ‘धार्मिक अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न’ बताया और गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि बिना किसी अपराध के ननों को हिंसक भीड़ द्वारा निशाना बनाया गया, और राज्य में पुलिस और हिंदुत्ववादी संगठनों की मिलीभगत से अल्पसंख्यकों के बीच भय का माहौल बनाया जा रहा है। भाजपा की ओर से अब तक इस विवाद पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन केरल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता और गृह मंत्री विजय शर्मा से हुई मुलाकात से मामले की संवेदनशीलता का संकेत जरूर मिलता है। इस बीच पुलिस का कहना है कि मामला पूरी तरह तथ्यों और शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है और निष्पक्ष जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)29 जुलाई 2025