कुडक़ा, झागर, भौंरा और चौपेट नदियां उफान पर, स्कूलों में छुट्टी, बच्चों का रेस्क्यू गुना (ईएमएस) ।मंगलवार सुबह से जिलेभर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। तेज़ बारिश की यह स्थिति इतनी विकराल हो चुकी है कि एक पल के लिए भी बरसात थमी नहीं है। दोपहर तक लगातार पानी गिरता रहा, जिससे गुना जिला मुख्यालय सहित बमोरी, चांचौड़ा, मृगवास, म्याना, रूठियाई समेत कई इलाकों की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। सबसे अधिक नुकसान फतेहगढ़, पाड़ोन, झागर और एनएफएल मार्ग पर सामने आया है, जहां पुल टूट जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। बमोरी में कुडक़ा नदी का पुल बहा, फतेहगढ़-पाड़ोन का रास्ता बंद बीती रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बमोरी क्षेत्र की कुडक़ा नदी पर बना पुराना पुल मंगलवार सुबह टूट गया। यह पुल फतेहगढ़ को पाड़ोन से जोड़ता था, जो अब पूरी तरह बह चुका है। पुल के बीच का हिस्सा ढह जाने से दोनों गांवों के बीच सीधा संपर्क कट गया है। फतेहगढ़ से पाड़ोन जाने के लिए अब 45 किलोमीटर का लंबा वैकल्पिक मार्ग तय करना पड़ रहा है। झागर और भौंरा नदियां उफान पर, गुना-राजस्थान संपर्क टूटा गुना से फतेहगढ़ और राजस्थान की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर झागर और भौंरा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। झागर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और कुछ दूरी पर भौंरा नदी भी अपने पूरे उफान पर है। प्रशासन ने दोनों जगहों पर बैरिकेड्स लगाकर मार्ग बंद कर दिया है। इससे ना केवल ग्रामीणों को बल्कि आवश्यक सेवाओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनएफएल रोड पर चौपेट नदी का पुल टूटा, कर्मचारियों को पड़ रहा भारी चक्कर जिले के विजयपुर स्थित नेशनल फर्टिलाइजऱ लिमिटेड प्लांट तक पहुंचने वाली सडक़ पर स्थित चौपेट नदी का पुल भी तेज़ बारिश की भेंट चढ़ गया। पुल टूटने से अब कर्मचारियों और आसपास के रहवासियों को प्लांट तक पहुंचने में करीब 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। स्कूलों में पानी घुसा, छात्रों का रेस्क्यू इधर मृगवास क्षेत्र के एक स्कूल में अचानक पानी भर गया। जलभराव इतना अधिक था कि कक्षा में बैठे छात्र फंस गए। तत्काल सूचना पर एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और करीब तीन फीट पानी में से छात्रों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। वहीं, चांचौड़ा स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर परिसर में भी बारिश का पानी भर गया, जिससे मंदिर की प्रतिमा तक जलमग्न हो गई। म्याना की बस्तियों में घरों तक घुसा पानी, सबस्टेशन भी चपेट में म्याना क्षेत्र की निचली बस्तियों में घरों में पानी घुसने लगा है। यहां तक कि विद्युत सब स्टेशन परिसर में भी पानी भर गया है। पानी में डूबने से कई उपकरण खराब हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित जिले में बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 8 तक) में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया था। स्कूलों में पानी भरने और आवागमन बाधित होने के चलते यह फैसला लिया गया। प्रशासन सतर्क, हालात पर नजर जिला प्रशासन की टीमों ने नदियों के आसपास और पुलों पर निगरानी बढ़ा दी है। जहां भी खतरे की स्थिति है वहां तत्काल बैरिकेडिंग की जा रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे उफनती नदियों या क्षतिग्रस्त पुलों से दूरी बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। फिलहाल, जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है और मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में और भारी वर्षा की संभावना जताई है। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)