क्षेत्रीय
29-Jul-2025
...


-मजदूर युवक ने जीजा के साथ मिलकर लिया खौफनाक बदला - पांच साल पुराने कर्मचारी ने रची खौफनाक साजिश - आरोपी जीजा-साले को वेब सीरीज देख की हत्या की प्लानिंग भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के देहात क्षेत्र के थाना सूखीसेवनिया में बीते दिनो हुए कॉन्ट्रैक्टर कपिल शर्मा के अंधे कत्ल की गुत्थी आखिरकार 24 दिन बाद सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि कपिल की हत्या उसी के गोदाम में काम करने वाले नौकर दीपक साहू और उसके जीजा पप्पू ने मिलकर की थी। आरोपी दीपक ने मृतक कपिल शर्मा द्वारा मजदूरी के पैसे न बढ़ाने और मारपीट से नाराज होकर अपने जीजा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और मौका मिलते ही रस्सी से गला घोटने के बाद कटर से उसका गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल रस्सी, कटर और मृतक मोबाइल, लेपटॉप बरामद कर लिया है। आरोपियो ने एक वेब सीरीज देखकर को हत्या की खौफनाक योजना बनाई थी। देहात एसपी प्रमोद सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि मृतक कपिल शर्मा सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र में निर्माण सामग्री का ठेकेदार था। आरोपी दीपक साहू बीते पांच सालो से कपिल के गोदाम में काम कर रहा था। लंबे समय से वेतन नहीं बढ़ाए जाने को लेकर कपिल नाराज था, और इसी रंजिश में उसने अपने जीजा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचते हुए उसे अंजाम भी दे डाला। * घटना की रात ऐसे दिया वारदात को अंजाम घटना वाले दिन दोनों आरोपी जीजा-साले दीपक साहू और पप्पू ने कपिल के साथ शराब पी। फिर बातचीत का बहाना बनाकर कपिल को सुनसान इलाके में ले गए। वहां पहले कपिल का गला रस्सी से दबाया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी उसकी गले की चेन, लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर और 9 हजार रुपए भी लेकर फरार हो गए। * 6 जुलाई को सुनसान इलाके में कार में मिला था शव सूखीसेवनिया थाना पुलिस ने पिपलिया जाहिर पीर सिथत बीजासेन फार्म हाउस के पास कार की ड्राइविंग सीट पर संत आशाराम नगर बागसेवनिया निवासी कपिल शर्मा पुत्र भूपेन्द्र शर्मा (46) की लाश बरामद की थी। कपिल शर्मा सीविल इंजीनियर था और प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। वह 3 जुलाई को अपने घर से काम के सिलसिले में निकला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी कि कपिल शर्मा की करीब तीन दिन पहले किसी हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। उसके गले पर चोट के निशान मिले थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया और जांच का दायरा बढ़ाया। * सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से मिले अहम सुराग पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अहम सुरागो के साथ ही मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले दीपक साहू पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। * साले ने पूछताछ में खोला जीजा के साथ मिलकर हत्या करने का राज एसआईटी ने तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर मृतक कपिल शर्मा के यहां पर मजदूरी करने वाले पीसी नगर मल्टी-2 हबीबगंज निवासी दीपक साहू पुत्र राम अवतार (26) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह कपिल शर्मा के यहां 15 सौ रूपए प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी करता था, लेकिन इनते पैसों से उसका खर्च नहीं चल रहा था। इस कारण उसने कपिल शर्मा से मजदूरी का पैसा बढ़ाने की बात की तो उसने उसके साथ मारपीट कर गाली गलौच कर दी। इस बात से वो काफी आक्रोशित हो गया था, और उसने अपने जीजा पीसी नगर मल्टी-3 हबीबगंज निवासी पप्पू अर्मा उर्फ शमी पुत्र भवानी सिंह (38) को पूरी बात बताई और उसके साथ मिलकर कपिल शर्मा की हत्या की योजना बनाई। एसपी प्रमोद सिन्हा ने बताया की यह एक योजनाबद्ध हत्या थी, जिसमें आरोपियों ने डिजिटल क्राइम कंटेंट से प्रेरणा लेकर साजिश रची और बेहद चालाकी से अंजाम दिया। योजना के मुताबिक 2 जुलाई को कपिल शर्मा ने आरोपी दीपक साहू से कहा था, कि कल यानी 3 जुलाई को घूमने चलेंगे। अगले दिन 3 जुलाई की रात कपिल ने दीपक को हबीबगंज अंडर बिज पर बुलाया। इसके बाद दीपक अपने जीजा पप्पू को साथ लेकर वहां पहुंचा। इसके बाद दोनों कार की पिछली सीट पर बैठ गए। इसके बाद कपिल ने बागसेवनिया से शराब खरीदी और बायपास होते हुए पिपलिया जाहिर पीर सिथत बीजासेन फार्म हाउस के पास सुनसान कच्चे रास्ते पर पहुंचा। जहां पर दोनों पप्पू ने पीछे से रस्सी के कपिल का गला घोट दिया। इसके बाद दीपक ने कार से उतर कर कटर से कपिल शर्मा का गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मृतक का चोरी किया सामान बरामद किया है। जुनेद / 29 जुलाई