जनपद सदस्य अफसाना कय्यूम ने वापसी के लिए बीईओ पाली को लिखा था पत्र कोरबा (ईएमएस) विगत लंबे समय से प्राथमिक शाला पोड़ी में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा का स्तर निरंतर गिरता जा रहा था। केवल एक ही शिक्षिका के भरोसे पहली से लेकर पांचवीं तक की कक्षा संचालित हो रही थी। वर्तमान में स्कूल में विद्यार्थियों की कुल दर्ज संख्या 72 है। गत दिवस क्षेत्र की सक्रिय जनपद सदस्य अफसाना कय्यूम द्वारा विद्यालय पहुंचकर पदस्थ शिक्षिका श्रीमती मातेश्वरी कश्यप एवं विद्यार्थियों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई थी, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में केवल एक ही शिक्षिका पदस्थ होने की बात कही। विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका ने बताया कि श्रीमती अंशुमाला शर्मा ने पदोन्नति के आधार पर प्रधान पाठक के रुप में दिनांक 03/10/2024 को विद्यालय में पदभार ग्रहण किया था। विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली के आदेश के आधार पर उन्हें उसी दिन कार्यमुक्त कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाली में पदस्थ कर दिया गया। जनपद सदस्य अफसाना कय्यूम ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली श्यामानंद साहू को अवगत कराते हुए पदोन्नत प्रधान पाठक श्रीमती अंशुमाला शर्मा को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक शाला पोड़ी वापस भेजने पत्र लिखा था। जिसके परिपालन में गत दिनांक 28/07/2025 को वापसी का आदेश जारी किया गया है। 30 जुलाई / मित्तल