बुरहानपुर (ईएमएस)। बिजली के स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक विद्युत बिल की शिकायतों के विरोध में विपक्षी दल कांग्रेस बुरहानपुर भी बंद करवा चुका है लेकिन विद्युत बिलों के अधिक आने में कोई कमी नहीं आई है बिजली उपभोक्ता अधिक बिलों से परेशान है, विद्युत विभाग और प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है सत्ताधारी दल के नेता भी सामने नहीं आ रहे हैं, शहर स्मार्ट नहीं पर विद्युत मीटर जरूर स्मार्ट हो गया है विभाग की दादागिरी ऐसी के उपभोक्ताओं के शहर से बाहर होने उनके घरों पर ताला लगा होने के बाद भी ठेकेदार के लोग जबरन मीटर निकालकर स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं ऐसे में उपभोक्ता की नाराजगी को विभाग के अधिकारी यह कहकर नकार रहे हैं कि हमें उपभोक्ता के घर पर होने नहीं होने से कोई मतलब नहीं जबरन जबरदस्ती स्मार्ट मीटर थोप कर उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूल करने की तैयारी में है, जबकि स्मार्ट मीटरों की विश्वसनीयता पर मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी संतुष्ट नहीं है वह भी स्वीकार कर रहे हैं कि मीटरों में खराबी हो सकती है लेकिन वही मंत्री और अधिकारी इन्हें लगाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लग रहे हैं। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी मीडिया के समक्ष स्वीकार किया है कि मीटर गड़बड़ हो सकते हैं लेकिन इस सब के बाद भी मीटर लगाने का कार्य जारी है वही जनसुनवाई में फिर एक बार कलेक्टर से महिलाओं ने अधिक बिल की शिकायत की है। अकील आजाद/30/07/2025