क्षेत्रीय
30-Jul-2025
...


- तीन महीने तक ज्यादती के बाद किया शादी से इंकार भोपाल(ईएमएस)। शहर के कोलार इलाके में लैब टैक्निशियन युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी युवक द्वारा उसके साथ करीब तीन महीने तक शारीरिक शोषण किये जाने का मामला सामने आया है। बीते दिनो आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूलतः सिवनी की रहने वाली है, और भोपाल में पिछले पांच साल से रह रही है। फिलहाल वह निजी लैब में लैब टैक्निशियन की नौकरी करती है। बीती 10 मार्च को एक कैफे में उसकी पहचान नीरज पाटीदार नाम के युवक से हुई थी। नीरज पाटीदार प्रायवेट जॉब करता है। कैफे में हुई पहचान के बाद दोनो के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि दो दिन बाद आरोपी नीरज उसे घुमाने के बहाने अपने किराए के कमरे पर लेकर पहुंचा। यहां पर उसने शादी का झांसा देते हुए युवती से शारीरिक संबध बना डाले। उसके बाद से वह शादी का झांसा देते हुए लगातार युवती का दैहिक का शोषण करता रहा। आरोप है की इस दौरान उसने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। बीते दिनो आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार करते हुए उससे सारे संपर्क तोड़ लिये। परेशान होकर पीड़ित थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज करा दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास करते हुए पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है। जुनेद / 30 जुलाई