- प्रकरण में पीड़िता को धमकाने पर यासीन को भी बनाया आरोपी - यासीन को भेजा गया जेल, अन्य थानो की पुलिस लेगी रिमांड पर - शारीक मछली हुआ अंडरग्राउंड, वीडियो जारी कर लगाये भाजपा नेताओ पर फंसाने के आरोप भोपाल(ईएमएस)। एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार शाहवर मछली और यासीन मछली के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही के बाद अब कई पीड़ित भी हिम्मत जुटाकर सामने आ रहे है। उनकी शिकायतो पर पुलिस आरोपियो के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज कर रही हैं। अब आरोपी शाहवर के खिलाफ महिला थाने में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, यासीन के खिलाफ पीड़िता को धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद उसका वीडियो बनाया और विरोध करने पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। जाकनकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवती ने महिला थाने में शिकायत करते हुए बताया की साल 2018 में वह 17 साल की थी, उस समय भोपाल के एक हुक्का लाउंज में उसकी मुलाकात शाहवर से हुई थी। शाहवर ने उसकी दोस्त की मदद की थी। इसके बाद साल 2018 में आरोपी उसे पंजाबी बाग में एक कमरे पर लेकर गया। यहॉ शाहवर ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। और घटना की शिकायत करने पर यासीन मछली ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। उस समयआरोपियो की धमकी के डर से उसने शिकायत नहीं की थी। लेकिन बीते दिनो दोनो आरोपियो के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही को देख उसने हिम्मत जुटाई और एफआईआर दर्ज करवाई। शाहवर और यासीन यानी चाचा-भतीजे के खिलाफ बीती देर रात महिला थाने में दुष्कर्म, धमकाने और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। * शारिक अंडरग्राउंड, वीडियो जारी कर की निष्पक्ष जॉच की मॉग यासीन और शाहवर की गिरफ्तार के बाद पुलिस ने शारिक मछली पर भी शिंकजा कस दिया है। बताया जा रहा है कि शारिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। इसमें वह हाथ जोड़कर पुलिस और प्रशासन से स्वयं पर लगे योन शोषण के आरोपों की जांच निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग करता नजर आ रहा है। उसका कहना है कि मेरे परिवार ने 40 सालों तक बीजेपी की सेवा की। लेकिन पार्टी के ही लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। मुझे फंसाया जा रहा है, मैं और मेरा परिवार निर्दोष है। * क्लब 90 मामले में उछला था शारिक का नाम उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने शारिक के भतीजे यासीन को ड्रग और पिस्टल सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यासीन के बाद हथाईखेड़ा स्थित मकान से उसके चाचा शाहवर मछली को पकड़ा गया था। आगे की जॉच में टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग सहित धर्मांतरण का दबाव डालने के हाई प्रोफाइल मामले में भी शारिक मछली का नाम सामने आया था। उस समय आरोप लगे थे कि हथाईखेड़ा के जिस क्लब 90 में छात्राओं से रेप किया जाता था, वह शारिक मछली का है, और मोहित बघेल यहॉ मैनेजर का काम कर रहा है। नाम सामने आने और भतीजे यासीन की गिरफ्तारी के बाद शारिक भुमिगत हो चुका है। - यासीन को भेजा गया जेल, अन्य थानो की पुलिस लेगी रिमांड पर पुलिस ने ड्रग तस्कर यासीन मछली की रिमांड अवधिक खत्म होने पर बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।कोर्ट पेश करने से पहले टीम ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया। गौरतलब है की यासीन को 22 जुलाई को पहली बार कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 26 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया। 26 को उसे दोबारा कोर्ट में पेश कर 30 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया था। 30 जुलाई को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अब उसे शहर के कोहेफिजा, तलैया, अरेरा हिल्स और महिला थाना में दर्ज बलात्कार, अपहरण, पॉस्को, मारपीट, सहित विधान सभा का पास बनवाने के मामलो में संबधित थाना पुलिस पूछताछ के लिये रिमांड पर लेने की तैयारी में है। * यासीन से जुड़े सभी लोगो से पूछताछ करेगी पुलिस आरोपी शाहवर फिलहाल जेल में है, और यासीन मछली क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है। जहां उससे ड्रग्स और हथियारों की तस्करी और उससे जुड़े लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अधिकारियो का कहना है कि यासीन के मोबाइल में कई ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनमें वह युवकों से साथ मारपीट कर रहा है, वहीं मोबाइल में युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो के साथ ही ड्रग्स और हथियारो के वीडियो भी मिले है। पुलिस अफसरो का कहना है कि यासीन से सोशल मीडिया, मोबाइल के साथ ही उससे संपर्क में रहने वाले सभी लोगो से पूछताछ की जाएगी। वहीं वीडियो के आधार पर भी पुलिस पीड़ितो की पहचान जुटाकर उनसे संपर्क करने के प्रयास कर रही है। * कई थाना में दर्ज हो चुके है रेप, किडनेप, पॉस्को, जालसाजी के मामले क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की आरोपियो के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही को देखकर कई पीड़ित हिम्मत जुटाकर सामने आये है। शिकायतो के आधार पर आरोपियो के खिलाफ थाना कोहेफिजा, तलैया, अरेरा हिल्स, महिला थाना में बलात्कार, अपहरण, पॉस्को, मारपीट, छेड़छाड़ सहित विधान सभा का पास बनवाने के कई प्रकरण दर्ज किये जा चुके है। जुनेद / 30 जुलाई