गुम हुए मोबाईल मिलने पर धारकों के चेहरे पर आई रौनक भोपाल(ईएमएस)। शहर में संपत्ति संबंधी अपराध पर नियंत्रण रखने के मामलों में CEIR पोर्टल के माध्यम से शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने व मोबाईल झपटमारी जैसे अपराधों की रोकथाम व अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस आयुक्त, एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी थाना हबीबगंज भोपाल निरीक्षक संजीव कुमार चौकसे द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से 20 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता अर्जित की है । घटना व पुलिस कार्रवाईः- थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गुम हुए मोबाइलों के आवेदकों द्वारा थाने पर मोबाइल गुमने के संबंध में आवेदन पेश किया उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस साइबर पोर्टल CEIR पर सर्चिंग हेतु डाला गया सर्चिंग के दौरान थाना हबीबगंज की साइबर टीम के द्वारा उक्त गुम हुए मोबाइलों के अपडेट जानकारी प्राप्त कर विभिन्न नंबरों को ट्रैक कर 20 मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं । गुमे हुये फोन पा कर फरियादियों के चेहरे पर आई रौनक l किये गये सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरीक्षक संजीव कुमार चौकसे थाना प्रभारी हबीबगंज, उनि अखिलेश त्रिपाठी, प्रआर. 726 राघवेंद्र भास्कर, आर.1441 अरविंद यादव, आर. 3422 रामनरेश, आर. 3278 सुनील कुमार, आर. 73 कंचन सिंह यादव , प्रआर. 2630 विश्वप्रताप भदौरिया, आर. 3352 पुष्पेंद्र भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही । जुनैद / हरि / 30 जुलाई, 2025