व्यापार
01-Aug-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर खुला। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में गिरावट से भी घरेलू बाजार पर दबाव आया जिससे भी बाजार नीचे आया है। अमेरिका के रिसिप्रोकल ट्रैरिफ लगाने के बाद से ही दुनिया भर के बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। इसी कारण आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ ही 81,074 पर खुला। इसी प्रकार 50 शेयरों वाला इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी टूटकर 24,734.90 पर खुला। आज सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा के शेयर सबसे ज्यादा गिरे। अमेरिका के आयात पर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से ही दवा कंपनियों के शेयर भी गिरे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 4 फीसदी ऊपर आये। जून तिमाही के परिणाम अच्छे रहने से एफएमईसीजी कंपनी के शेयर उछले। कोटक बैंक, आईटीसी, मारुति, एशियन पेंट्स के शेयर उछले। ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की तेजी रही पर निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.18 फीसदी की गिरावट आई। क्षेत्र के आधार पर देखें तो निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज़्यादा 1.5 फीसदी गिरा। निफ्टी आईटी इंडेक्स भी 0.5 फीसदी टूटा। जबकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त रही। वहीं दूनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 3.4 फीसदी नीचे आया जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरा। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.11 फीसदी टूटा। अमेरिकी शेयर बाजार भी कमजोर कॉरपोरेट परिणाम और आर्थिक आंकड़ों के कारण गत दिवस गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.51 अंक टूटकर 6,339.39 पर और नैस्डैक 7.23 अंक फिसलकर 21,122.45 पर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 01अगस्त 2025